देवरिया में बिजली गिरने से चार की मौत
उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 14:34 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह से हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खुदिया पाठक गांव निवासी पंचदेव (55),धौलादेई गांव निवासी सूरत राजभर (65) और बढ़या दर्दों गांव निवासी अमन यादव(15) की मौत हो गई।
पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। इसी तरह भटनी क्षेत्र में एक बालिका की भी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई है।