राजस्थान में जीप पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान में दौसा जिले के सिकंदरा में जीप के बिजली के पोल से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा अन्य सात लोग घायल हो गये;

Update: 2018-09-25 13:53 GMT

जयपुर । राजस्थान में दौसा जिले के सिकंदरा में जीप के बिजली के पोल से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा अन्य सात लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि देर रात दो बजे के करीब जीप बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी कि सिकंदरा के पास मिनी बस को बचाने के चक्कर में पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई जिससे जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया।

सूत्राें ने बताया कि श्रद्धालु दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तरप्रदेश से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आये हुये थे । पुलिस ने दो शवों को सिकंदरा अस्पताल और दो शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Tags:    

Similar News