यमुना में वाहन गिरने से महिला सहित चार मृत्यु, दो लोग लापता
उत्तराखंड के देहरादून में यमुना नदी में एक वाहन गिरने से एक महिला सहित 04 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो यात्री लापता;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 19:59 GMT
देहरादून/ विकास नगर। उत्तराखंड के देहरादून में यमुना नदी में एक वाहन गिरने से एक महिला सहित 04 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो यात्री लापता है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि थाना विकासनगर अंतर्गत लाखामण्डल मार्ग पर हथ्यारी के पास एक वाहन के सोमवार की शाम 1730 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन गंभीर रुप से घायल वाहन चालक प्रवेश कुमार को निकाल कर देहरादून चिकित्सालय भेजा गया है।
लापता लोगों की तलाश में आज सुबह चलाये गये अभियान के दौरान नदी में लाखीराम (28),साईना (32) विक्की (22) गेंदा (42) के शव बरामद हुये है। अन्य दो लापता लोगों की तलाश की जा रही है।