कर्नाटक सड़क हादसे में चार की मौत, सात घायल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में काल्केरे गांव के पास वैन और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।;

Update: 2019-09-22 13:24 GMT

चित्रदुर्ग । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में काल्केरे गांव के पास वैन और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने अ बताया  आज कि यह हादसा कल रात में हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब कार पर सवार लोग अर्सीकेरे शहर मेें आयोजित गणेश उत्सव समारोह में भाग लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे।


मृतकों की पहचान गौतम सिंह, मदन सिंह, मुकेश सिंह और लोकेश के रूप में की गयी है। सभी अर्सीकेरे हासन जिले के निवासी थे।
सभी घायलों को होसादुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस वाहन पर गोलीबारी

नई दिल्ली । दिल्ली के मंडावली थाने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर परिसर के बाहर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बल के वाहन पर गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हमलावरों की तलाश में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस हमले में शामिल हमलवारों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News