चार दिन का बचा चुनावी मेला, नेताओं का निकला रेला
नगर निगम के मेयर के चुनावी दंगल में अब रोचक मोड आ गया है;
गजियाबाद। नगर निगम के मेयर के चुनावी दंगल में अब रोचक मोड आ गया है। गली-मौहल्लों में नेताओं का रेला घूमने लगा है। बस चार दिन का चुनावी मेला बचा है। यही वजह है उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। कोई बड़े स्टार प्रचारक को शहर में घुमा रहा है तो कोई हस्य कलाकारों के सहारे भीड़ जुटा रहा है।
मेयर का चुनाव लड़ रही पांच प्रमुख महिला उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर गौर करें तो सभी अलग-अलग अंदाज में वोटरों को रिझा रहीं है। भाजपा उम्मीदवार आशा शर्मा ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी जनसभा कर वोटरों को जोड़ने का प्रयास किया। सोमवार को कोर्ट में वकीलों से वोट मांगे। नेहरू नगर में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। संगठन के तमाम पदाधिकारी सभी वार्डों में घूम रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग भी चुनाव प्रचार में कूद पड़े है।
घर से लोगों को फोन करके भी वे वोट मांग रहे है। इसके अलाव भारत के ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने भी शहर में डेरा डाल लिया है। बसपा उम्मीदवार मुन्नी चौधरी की जनसभओं में भीड़ जुटाने के लिए हास्य कलाकार शेख चिल्ली के डायलाग खूब काम कर रहे है। किसान नेता सत्यपाल चौधरी की टीम ने मुन्नी चौधरी के चुनाव की कमान संभाल रखी हैै। बसपा के नेता गली-गली जाकर वोट मांग रहे है। कभी गांव तो कभी शहर के खास प्रभावी इलाकों में चौपाल लगाकर बसपा नेता गला साफ करते करते वोटरों को रिझा रहे है।
कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा को देखने व सुनने के लिए भी महिलाएं किचन छोड़कर गलियों में पहुंच रहीं है। पढ़ी-लिखी डॉली शर्मा का भाषण ही वोटरों को रिझा रहा है। उनके चुनाव की कमान पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल के अलावा बबली नागर,नरेन्द्र भारद्वाज और सुभाष शर्मा संभाले हुए है। सोमवार को एक दर्जन वार्डों में कांग्रेस ने घर-घर जाकर वोट मांगे। सपा उम्मीदवार राशि गर्ग भी सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार कर रही है।
उनके पति अभिषेक गर्ग खुद चुनाव की कमान संभाल रहे है। उनके साथ रामकिशोर अग्रवाल, राहुल चौधरी, नन्द कुमार नन्दी,मधु चौधरी, राजदेवी चौधरी के अलावा जेपी कश्यप चुनाव प्रचार में डटे हुए है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रगति तयागी व आरएलडी उम्मीदवार कुसुम ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। खास बात यह है कि शादी में लिफाफा देकर तो बर्थ डे में केक खाकर उम्मीदवार वोट मांग रहे है। इतना ही नही तेहरवियों में भी नेताओं के जिंदाबाद के नारे गूंज रहे है।