पोकरण में आज चार कोरोना पॉजिटिव मिले
राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में आज सुबह चार और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई
जैसलमेर । राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में आज सुबह चार और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है।
सूत्रों ने आज बताया कि ये सभी पोजिटिव दिल्ली से आये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। उधर 19 मार्च को उक्त पोजिटिव व्यक्ति के साथ घूमने वाले इन चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटिव आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बताया जाता है बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इनके साथ घर घर घूमे थे, ऐसे में आने वाले दिनों में पोकरण में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
चार और नए पॉजिटिव रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में पोकरण में कुल पांच कोरीना पॉजिटिव हो चुके हैं। इन चारों पॉजिटिव को जोधपुर भेजा जा रहा है। इसके अलावा जैसलमेर के सैन्य क्षेत्र में ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में एक और नागरिक की रिपोर्ट कल रात पोजिटिव आई है। इसको मिलाकर जैसलमेर में अब तक 18 भारतीय नागरिक पोजिटिव हो चुके हैं।