बहराइच में नहर में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा में नहर में नहाने गए 6 बच्चों के डूबने की खबर सामने आ रही है;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा में नहर में नहाने गए 6 बच्चों के डूबने की खबर सामने आ रही है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को सकुशल बचाया गया। वहीं, तीन लड़कियों और एक लड़के समेत 4 की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे और तीन बच्चियों के शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना नानपारा इलाके के गिरधरपुर की बताई जा रही है, जहां एक दर्जन से अधिक बच्चे उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने गए थे, जहां यह हादसा हुआ है।
घटना के बारे में डीएम बहराइच मोनिका रानी ने कहा कि मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार को राहत की राशि गुरुवार को ही प्रदान की जाएगी। लापरवाही के चलते इस तरह की घटना हो जाती है इसलिए अपने बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकें।