आंध्र में सेप्टिक टैंक में डूबने से चार भाईयों की मौत

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में शनिवार को एक सेप्टिक टैंक में डूबने से चार भाईयों की मौत हो गई।;

Update: 2018-03-17 17:31 GMT

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में शनिवार को एक सेप्टिक टैंक में डूबने से चार भाईयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के अनुसार, "जिले के नक्कापल्ली मंडल के उपामाका गांव में टैंक को साफ करने गया एक व्यक्ति डूबने लगा और उसे बचाने के प्रयास में तीन और भाइयों की भी मौत हो गई।

इसी क्रम में परिवार का एक अन्य सदस्य भी बेहोश हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान के.कृष्णा, के. अप्पा रॉव, के.नागेश्वरा रॉव और के राजशेखर के रूप में हुई है।
 

Tags:    

Similar News