गुजरात में आरटीओ के दो अधिकारियों सहित चार रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुजरात में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आरटीओ के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को दो अलग-अलग जगहों से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया;

Update: 2020-01-27 15:45 GMT

वडोदरा/पालनपुर। गुजरात में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आरटीओ के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को दो अलग-अलग जगहों से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सहायक निदेशक डी.पी.चूडास्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके प्लॉट के टैक्स की रसीद देने के लिए राजस्व विभाग के जूनियर क्लर्क वर्ग-3 गोपालभाई ई. राणा (44) ने चार हजार रुपये मांगे थे। शिकायत के आधार पर वडोदरा में मकरपुरा जीआईडीसी रोड पर गजानन पार्क चार रास्ता के निकट एसीबी ने जाल बिछाकर सोमवार को गोपालभाई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

एक अन्य घटना में शिकायत मिली थी कि बनासकांठा जिले के आरटीओ जांच चौकी पर भारी वाहन चालकों से रुपये लेकर आरटीओ अधिकारी रसीद नहीं देते हैं। इस पर कुचावाडा टोल प्लाजा के निकट आरटीओ जांच चौकी पर शनिवार को एसीबी ने जाल बिछाकर पालनपुर आरटीओ के मोटर वाहन निरीक्षक वर्ग-2 उमेशकुमार के. पटेल, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक वर्ग-3 दिव्यांग कुमार सी. टंडेल की हाजरी में आरटीओ के आउटसोर्स चालक ईश्वरभाई बी. देसाई को 250 रुपये रिश्वत ले रहा था, उसी समय तीनों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
Full View

Tags:    

Similar News