सोनीपत में राहगीरों से लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में राहगीरों से लूट की साजिश रचते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया;

Update: 2019-07-18 16:54 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में राहगीरों से लूट की साजिश रचते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनसे तीन देसी पिस्तौल, 11 कारतूस और एक मोटरसाईकल समेत चोरी के दो वाहन भी बरामद किये हैं। 

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई बदमाशों की गिरफ्तारी से चोरी और लूट के एक दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है। इनकी शिनाख्त सोनीपत निवासी वकील उर्फ कालू और उत्तर प्रदेश निवासी गुलफाम, असलम उर्फ कालू और इस्लाम के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अनेक अपराधों को अंज़ाम दिये जाने की बात कबूल की है। इन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और सोनीपत से एक पिकअप और तीन मोटरसाईकल लूटने की भी बात कबूल की है। 

Full View

Tags:    

Similar News