घूस लेने के आरोप में 4 वनकर्मी गिरफ्तार

  उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वन विभाग के चार कर्मचारियों को दस हजार रूपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2017-11-07 17:32 GMT

बस्ती।  उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वन विभाग के चार कर्मचारियों को दस हजार रूपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोंडा निवासी अरूण कुमार शुक्ल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि वन विभाग के कर्मचारियों चन्द्र प्रकाश पाठक, रवीन्द्र नाथ दूबे, पटेश्वरी प्रसाद, हरीश कुमार ने उससे 10 हजार रूपया की घूस ली।

पुलिस ने कल देर शाम कार्यालय में छापा मार कर चारों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, वन कर्मियों ने इस घटना को सुनियोजित बताते हुये इसके विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
 

Tags:    

Similar News