मुख्य मंच पर मिली शंकरसिंह वाघेला को जगह, मोदी ने मिलाया हाथ
गुजरात में आज विजय रूपाणी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य मंच पर दिग्गजों के जमावड़े के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शंकरसिंह वाघेला से भी हाथ मिलाया;
गांधीनगर। गुजरात में आज विजय रूपाणी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य मंच पर दिग्गजों के जमावड़े के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पुराने सियासी हरीफ और अब एक तरह से मददगार बन चुके शंकरसिंह वाघेला से भी हाथ मिलाया।
पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, जिन्होंने इस साल जुलाई में कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और उनके कई समर्थक विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था, मुख्य मंच पर आगे की पंक्ति में बैठै थे। चटख नीले रंग की सदरी पहने बापू (वाघेला का लोकप्रिय नाम), एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की बगल में बैठे थे।
श्री मोदी जब मंच पर पहुंचे तो सभी लोगों का अभिवादन उनके पास जाकर स्वीकार करने लगे, इसी क्रम में जब वह केशुभाई के पास पहुंचे तो उन्होंने श्री वाघेला से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। लंबे समय से बीमार चल रहे श्री पटेल भी आज प्रसन्न नजर आ रहे थे और प्रधानमंत्री ने उनसे कुशलक्षेम पूछते समय भी श्री वाघेला का हाथ थामे रखा। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस छोड़ कर आये श्री वाघेला के पांच समर्थकों को भाजपा ने इस बार टिकट दिया था पर उनसे से केवल एक ही जीत सका।
श्री वाघेला ने जन विकल्प मोर्चा के भी एक सौ से अधिक प्रत्याशी उतारे थे पर इनमें से सब की जमानत जब्त हो गयी थी। उनके विधायक पुत्र तकनीकी पेंच के चलते इस बार चुनाव ही नहीं लड़ सके थे।
गत नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को पिछली बार की 115 की तुलना में 16 कम 99 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 77 सीटें मिली जो पिछली बार की तुलना में 16 अधिक हैं।