चालीस साल की महिला की स्वाइन फ्लू से मौत
हापुड़ की रहने वाली 40 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से दिल्ली में मौत हो गई।;
गाजियाबाद। हापुड़ की रहने वाली 40 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से दिल्ली में मौत हो गई। महिला को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले की रिपोर्ट बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई, जहां से गाजियाबाद के सीएमओ को इस मामले की रिपोर्ट प्रेषित की गई। सीएमओ की जांच में पता चला कि मामला गाजियाबाद का नहीं बल्कि हापुड़ का है, इसके बाद सीएमओ की ओर से महिला के परिवार को हापुड़ में स्वाइन फ्लू से बचाव की दवा भेजी गई। उधरए गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीज समाने आए हैं।
इन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी नहीं हुई है। सीएमओ गाजियाबाद डा.अजेय अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कालोनी निवासी सुनीता 40 की स्वाइन फ्लू से मौत की रिपोर्ट शासन की ओर से उन्हें मंगलवार शाम को प्राप्त हुई थी। मोदीनगर रोड लिखा होने की वजह से इसे गाजियाबाद का मामला जानकार उनके पास भेजा गयाए लेकिन मामला हापुड़ का है।
जानकारी के मुताबिक महिला कई दिनों से बीमार थीए जिस पर उसे मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तबीयत खराब होने पर दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
महिला के परिवार को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दवा भेजी गई है। उधरए न्यू गांधी नगर निवासी 11 वर्षीय रचित और लोहिया नगर निवासी अभिषेक में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। बहरहाल, इन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। रचित हाल ही में थाईलैंड से लौटा है और उसके परिवार के साथ ही अन्य दो परिवार भी थाईलैंड गए थे।
उधरए अभिषेक का नेहरू नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा थाए बुधवार को उसे डिस्चार्ज किया गया है। उसे भी स्वाइन फ्लू के लक्षण दिख रहे थे। जिला मलेरिया अधिकारी डाण् जीके मिश्रा ने बताया कि दोनों ही मामलों की जानकारी अस्पताल की ओर से अभी नहीं दी गई है। स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी नहीं की जा सकती है।