फोर्टिस के डॉक्टर ने युवक के दिल से निकाला पीतल का टुकड़ा

सिंकदराबाद के एक कारखाने में मशीन चलाते समय सतीश कुमार नामक एक युवक के सीने में पीतल का टुकड़ा घुस गया था;

Update: 2018-09-01 13:57 GMT

नोएडा। सिंकदराबाद के एक कारखाने में मशीन चलाते समय सतीश कुमार नामक एक युवक के सीने में पीतल का टुकड़ा घुस गया था। हादसा इतना खतरनाक था कि पीतल का टुकड़ा संदीप के सीने को चीरते हुए उसके दिल में प्रवेश कर गया।

हालांकि फोर्टिस अस्पताल के कार्डिएक वैसेक्यूलर एंड थोरासिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. वैभव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ युवक का ऑपरेशन किया और उसे नई जिंदगी दे दी।

डॉक्टरों की तरफ से बताया गया कि यह ऑपरेशन लगभग चार घंटे तक चला और उनके कैरियर में यह पहला मामला था जो गोली लगने वाले मरीज की स्थिति से भी भयानक था।

दरअसल 10 अगस्त को फोर्टिस नोएडा में सिकंदरबाद से एक मामला आया। संदीप कुमार नामक एक युवक के दिल में पीतल का टुकड़ा प्रवेश कर गया था। हालांकि समय रहते डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करते हुए उसे बचा लिया।

Tags:    

Similar News