श्रीनगर के पूर्व उपमहापौर बैंक से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को श्रीनगर के पूर्व उपमहापौर शेख इमरान को फर्जीवाड़ा कर जम्मू एंड कश्मीर बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज लेने के आरोप में गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-28 01:20 GMT
श्रीनगर। भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को श्रीनगर के पूर्व उपमहापौर शेख इमरान को फर्जीवाड़ा कर जम्मू एंड कश्मीर बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसीबी के अधिकारी इमरान को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। एजेंसी का कहना है कि उनकी कंपनी कहवा स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड को कंट्रोल्ड एटमॉस्फेयर (सीए) स्टोर बनवाने के लिए अवैध तरीके से सब्सिडी दी गई।
श्रीनगर नगर निगम की सोमवार को हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद इमरान को उपमहापौर पद से हटा दिया गया था।