सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ बीजेपी में हुए शामिल

समाजवादी  पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल;

Update: 2019-08-10 16:05 GMT

नई दिल्ली । समाजवादी  पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।

सुरेंद्र नागर ने 2 अगस्त को और संजय सेठ ने 5 अगस्त को सपा से इस्तीफा दे दिया था। दोनों नेताओं ने हाल ही में राज्यसभा से भी इस्तीफा दिया था। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली।

Samajwadi Party leaders, Shri @surendrasnaagar and Shri Sanjay Seth joins BJP at BJP HQ. #BJPMembership https://t.co/rg2DkHsD8S

— BJP (@BJP4India) August 10, 2019

सेठ का इस्तीफा सपा के लिए एक बड़े झटके की तरह है, क्योंकि वह पार्टी के संस्थापक और मुख्य संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे।

 

Samajwadi Party leaders, Shri Surendra Singh Nagar and Shri Sanjay Seth joins BJP in the presence of BJP National General Secretary Shri @byadavbjp. #BJPMembership pic.twitter.com/YPu9xrNSQg

— BJP (@BJP4India) August 10, 2019

Full View

Tags:    

Similar News