पूर्व सपा सांसद ने विजय नगर में हुए एनकाउंटर को बताया फर्जी
थाना विजय नगर में 24 मार्च की रात हुई कथित मुठभेड़ में मारे गए सुन्दर प्रजापति निवासी पिलखुवा मामले में शुक्रवार सुबह सपा नेताओं ने एक प्रेस वार्ता रखी
गाजियाबाद। थाना विजय नगर में 24 मार्च की रात हुई कथित मुठभेड़ में मारे गए सुन्दर प्रजापति निवासी पिलखुवा मामले में शुक्रवार सुबह सपा नेताओं ने एक प्रेस वार्ता रखी।
जिसमें मौजूद सपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर लोगो के फर्जी एनकाउंटर के नाम पर लोगो की हत्या करने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा पुलिस अपने गुड वर्क दिखाने के चक्कर में बेकसूर लोगो की एनकाउंटर नहीं हत्या कर रही है।
पूर्व सासंद सुरेंदर नागर ने विजय नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार पर आरोप लगाया कि सुन्दर की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की है उन्होंने मामले की जांच सीबीआई व हत्यारे पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एनकाउंटर के नाम पर निर्दोषो की हत्या कर रही हैं जोकि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर हम लोग सुन्दर प्रजापति के परिवार को जब तक न्याय नही दिलाएंगे जब तक हम शान्त नही बैठेंगे।
आपको बता दे कि विगत 24 मार्च की रात विजय नगर थाने की पुलिस और पच्चीस हजार के इनामी बदमाश सुन्दर प्रजापति के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें बदमाश के पैर में तीन गोली लगी थी और उसमें मुठभेड़ में थाना प्रभारी नरेश कुमार के पेट में गोली लग गई थी जिनका दोनों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इस मुठभेड़ में बदमाश सुंदर प्रजापति की मौत हो गई थी ।
उस दिन से ही मृतक बदमाश के परिजन पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा रहे है। आरोप लगाने में पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर के साथ, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।