सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव बसपा में शामिल
समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक रामपाल यादव आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 00:54 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक रामपाल यादव आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गये।
वर्ष 2012 में सपा के टिकट पर बिसवां सीतापुर सीट से विधायक चुने गये श्री यादव 2014 का चुनाव लोकदल के उम्मीदवार के रुप में लड़ा था।
अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में लखनऊ के जियामऊ और सीतापुर में उनके भवनों को अवैध बताते हुए गिरवा दिया गया था।
बसपा में शामिल होने के बाद श्री यादव ने कहा कि उन्हें पिछले वर्ष अप्रैल में सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया था।
अब वह बसपा के सिपाही के रुप में काम करेंगे।