पूर्व विधायक रावत का निधन

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मेहरबान सिंह रावत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।;

Update: 2019-08-14 11:48 GMT

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मेहरबान सिंह रावत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

 रावत (68) अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है। उनका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब था। कल रात उनका निधन हो गया।

वे भाजपा के टिकट पर सबलगढ़ से तीन बार विधायक चुने गए थे। स्वास्थ्यगत कारणों के चलते इस बार इस क्षेत्र से भाजपा ने उनकी बहू सरला रावत को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे कांग्रेस के बैजनाथ सिंह कुशवाह से मामूली मतों से हार गईं थीं। 

 रावत का आज उनके पैतृक गांव खनपुरा मांगरोल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 रावत के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Full View

Tags:    

Similar News