पूर्व मंत्री की बहू ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

उप्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री बालेश्वर त्यागी की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है;

Update: 2018-03-13 15:16 GMT

गाजियाबाद। उप्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री बालेश्वर त्यागी की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है। यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतका बीते 5-6 साल से डिप्रेशन में थी। सुनीता त्यागी (35) का विवाह 16 साल पहले बालेश्वर त्यागी के बेटे सचेन्द्र त्यागी से हुआ था। दोनों का 15 साल का एक बेटा आकाश त्यागी है। सुनीता 5-6 साल से डिप्रेशन में थी।

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे परिवार की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी के घर पहुंची। जहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनीता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। पुलिस तुरंत महिला को लेकर यशोदा अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


Full View

Tags:    

Similar News