पूर्व मंत्री अर्जुन पंवार का अस्पताल में निधन

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और नासिक के कलवान से आठ बार विधायक रहे अर्जुन तुलसीराम पंवार का आज तड़के मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे;

Update: 2017-05-11 17:41 GMT

नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और नासिक के कलवान से आठ बार विधायक रहे अर्जुन तुलसीराम पंवार का आज तड़के मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

उनका अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक डालवाट गांव में किया जायेगा। वह आदिवासी समाज से पहले स्नातकोत्तर थे और इस शिक्षा से उन्हें राजनीति में बहुत मदद मिली। उनके राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत 1970 में हुई थी।

वह महराष्ट्र में कांग्रेस सरकार के दौरान सामाजिक कल्याण और आदिवासी मामलों के मंत्री रहे थे।

Tags:    

Similar News