पूर्व महापौर सुदाम सोनवणे समर्थकों संग मनसे में शामिल

शिव सेना नेता एवं पूर्व महापौर सुदाम सोनवणे अपने समर्थकों के साथ आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गये;

Update: 2018-08-30 18:16 GMT

महाराष्ट्र। शिवसेना नेता एवं पूर्व महापौर सुदाम सोनवणे अपने समर्थकों के साथ आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गये। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे भी मौजूद थे। 

ठाकरे ‘औरंगाबाद विजन’ सम्मेलन के लिए आये हुए थे। सोनावने 1995 में औरंगाबाद शहर के महापौर थे।
इसके बाद वह शिव सेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे। सोनावने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के करीबी समर्थक थे।

Full View

Tags:    

Similar News