भ्रष्टाचार मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक गिरफ्तार

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को आज राज्य विकास निधि 1एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-07-03 17:30 GMT

कुआलालम्पुर।  मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को आज राज्य विकास निधि 1एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया।

बीबीसी के मुताबिक, मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एमएसीसी) ने एक बयान में कहा कि नजीब को 1एमडीबी की पूर्व इकाई, एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़ी जांच के सिलसिले में अपराह्न् 2.35 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि नजीब पर वर्ष 2009 में उनके द्वारा स्थापित निधि से 70 करोड़ डॉलर गबन करने का आरोप है।

एमएसीसी ने कहा कि नजीब को बुधवार को कुआलालंपुर अदालत में आरोपित किया जाएगा।

मई में प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के हाथों हार का सामना करने के बाद से ही नजीब के खिलाफ जांच चल रही है। नजीब ने किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News