महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री छगन भुजबल को मिली धमकी

 महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर दी जान से मारने की धमकी;

Update: 2018-10-29 17:31 GMT

नासिक।  महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर लिखा है यदि भिडे गुरुजी की आलोचना बंद नहीं की तो नरेन्द्र दाभोलकर और गाेविंद पंसारे की तरह उनकी हत्या कर दी जायेगी।

मुंबई-आगरा राजमार्ग स्थित फार्म हाउस में कल किसी ने पत्र भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पत्र में लिखा है कि ‘मनु स्मृति’ और ‘भिडे गुरुजी’ की आलोचना करना बंद करो नहीं तो दाभोलकर और पंसारे की तरह उनकी भी हत्या कर दी जायेगी।

इसके बाद राकांपा के पदाधिकारी पुलिस उपायुक्त लक्ष्मीकांत पाटिल से मुलाकात करके मामले की जांच और भुजबल के लिए अतरिक्त सुरक्षा की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News