भूमि विवाद में पूर्व जदयू नेता तेज प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या

 बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने आज जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व नेता तेज प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-12-08 11:09 GMT

गोपालगंज ।  बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने आज जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व नेता तेज प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नगर इलाके के साधु चौक के समीप  सिंह आज सुबह खड़े थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें काफी नजदीक से गोली मार दी। इस घटना में  सिंह मौके पर ही मौत हो गयी। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। पूर्व जदयू नेता ने पिछला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर कोचायकोट विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 

Tags:    

Similar News