पद से इस्तीफा देने पर कुंबले के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर

अनिल कुंबले के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने पर चौतरफा प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें कई देसी और विदेशी पूर्व क्रिकेटरों ने कुंबले के इस निर्णय पर असंतोष और नाखुश प्रकट की है;

Update: 2017-06-21 17:11 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने पर चौतरफा प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें कई देसी और विदेशी पूर्व क्रिकेटरों ने कुंबले के इस निर्णय पर असंतोष और नाखुशी प्रकट की है। 

कई पूर्व क्रिकेटरों ने कुंबले के इस निर्णय को लेकर ट्विटर पर अपनी सोच साझा की। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा“ कुंबले एक कड़े कोच थे लेकिन टीम इंडिया के कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उन्हें कोई ऐसा कोच चाहिये था जो उन्हें ट्रेनिंग के लिये न कहकर शॉपिंग अौर घूमने की इजाजत दे दे।” 

गावस्कर हमेशा ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर अपने बयानों को लेकर मुखर रहे हैं और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर व्यंग्य किया। गौरतलब है कि मुख्य रूप से कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ी कुंबले के कोचिंग के अंदाज से नाखुश थे और कोच तथा कप्तान के विवाद के कारण ही यह स्थिति पैदा हुई है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कुंबले के समर्थन में कई ट्वीट किये और कहा कि वह इस निर्णय से ज्यादा हैरान नहीं हैं क्योंकि अपने सम्मान से प्यार करने वाला व्यक्ति इस माहौल में वैसे भी काम नहीं कर सकता है। 

उन्होंने कहा“ दिग्गज भारतीय कुंबले के खिलाफ जिसने भी लड़ाई छेड़ी है उसने आभार को खिड़की से बाहर फेंक दिया है। लेकिन अंतत: इसमें भारतीय क्रिकेट का ही नुकसान हुआ है।” 

कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी भारतीय कोच के इस तरह से इस्तीफे को लेकर दुख जताया। उन्होंने लिखा“ मैं इस खबर को सुनकर दुखी हूं कि आपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं आपको औ परिवार को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं।” 
 

Tags:    

Similar News