भाकपा के पूर्व नेता का निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक बोड्डुआपल्ली रामाशर्मा का लंबी बीमारी के बाद आज तड़के यहां निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 15:26 GMT
हैदराबाद । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक बोड्डुआपल्ली रामाशर्मा का लंबी बीमारी के बाद आज तड़के यहां निधन हो गया।
वह 89 वर्ष के थे। श्री रामाशर्मा अविभाजित आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के देवाराकोंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे।
तेलंगाना प्रदेश भाकपा के सूत्रों ने यहां बताया कि दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर कल पार्टी कार्यालय मखदूम भवन में आम लाेगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा तथा शनिवार को गृहग्राम कंडुकरू में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
पार्टी नेताओं चंदा वेंकट रेड्डी, एन बालामल्लेश, पी वेंकट रेड्डी सहित अन्य दलों के नेताओं ने श्री रामाशर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत नेता के परिवार के प्रति शोक संवेदना जतायी।