कांग्रेस के पूर्व सांसद आनंद भास्कर भाजपा में हुए शामिल

 तेलंगाना से कांग्रेस के पूर्व सांसद आनंद भास्कर रापाेलू आज  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए;

Update: 2019-04-04 15:24 GMT

नयी दिल्ली । तेलंगाना से कांग्रेस के पूर्व सांसद आनंद भास्कर रापाेलू आज  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

 रापोलू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्ढा और भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।

इस मौके पर  नड्ढा ने कहा कि  रापोलू जो पूर्व पत्रकार भी हैं इनकी तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग के आंदोलन में अहम भूमिका रही।

 रापोलू 2012 में कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद बने और 2018 तक ऊपरी सदन के सदस्य रहे। वह अन्य पिछड़ा वर्ग के बुनकर समुदाय से तालुक रखते हैं । 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि श्री रापोलू के शामिल होने से भाजपा को वारंगल जिले में मजबूती मिलेगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News