बसपा के पूर्व विधायक दंडोतिया कांग्रेस में शामिल
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-14 17:33 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
दंडोतिया ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दंडोतिया ने कहा कि वे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और अब वे कांग्रेस पार्टी की सेवा करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि पार्टी में शामिल होने के पीछे उनकी कोई मांग नहीं है।
दंडोतिया को विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने मुरैना से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।