हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से चुनाव लड़ेंगे पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे;
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन भरा था, जिसे अंतिम समय में खारिज कर दिया गया था। उन्होंने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
यादव रविवार को दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल हुए हैं। दुष्यंत ने कहा कि तेज बहादुर खट्टर के खिलाफ करनाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने राज्य में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बताया।
तेज बहादुर ने सैनिकों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। सच से पर्दा उठाने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। लोकसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी, मगर चुनाव आयोग ने उनका नामांकनपत्र खारिज कर दिया था।