अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग जद(एस) में शामिल
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग ने आज कहा कि वह जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 14:56 GMT
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग ने आज कहा कि वह जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गये हैं।
अपांग ने जद(एस) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की मौजूदगी में बुधवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अपांग ने कहा कि उनके जद(एस) में शामिल होने के बहुत से कारण है। पार्टी का एक धर्मनिरपेक्ष चरित्र है।