पूर्व आतंकवाद रोधी अधिकारी फ्रांसिस टाउनसेंड ले सकती हैं जेम्स कोमे की जगह

व्हाइट हाउस की एक पूर्व आतंकवाद रोधी अधिकारी एफबीआई के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे की जगह ले सकती हैं;

Update: 2017-05-11 13:19 GMT

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस की एक पूर्व आतंकवाद रोधी अधिकारी एफबीआई के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे की जगह ले सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो वह एफबीआई निदेशक पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला होंगी। 

कोमे को पद से हटाने से पहले पूर्व आतंकवाद रोधी अधिकारी फ्रांसिस टाउनसेंड को व्हाइट हाउस में देखा गया था, जिससे इस तरह की अटकलों को बल मिला है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कोमे को उनका कार्यकाल पूरा होने से छह साल पहले ही मंगलवार को पद से हटा दिया।

टाउनसेंड ने पिछले साल भी डोनल्ड ट्रंप से ट्रंप टॉवर में मुलाकात की थी और उन्हें व्हाइट हाउस में किसी शीर्ष प्रशासनिक पद का उम्मीदवार माना जा रहा था।

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन में व्हाइट हाउस होमलैंड सिक्योरिटी और आतंकवाद रोधी सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकीं फ्रांसिस टाउनसेंड ने सोमवार दोपहर को व्हाइट हाउस के भीतर रहने के दौरान खींची गई अपनी कई तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं।

टाउनसेंड ने अपनी पोस्ट साझा करने के बाद लिखा, "ईईओबी, व्हाइट हाउस, डीसी की शानदार सीढ़ियों से ऊपर और नीचे देख रही हूं।"

टाउनसेंड ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह एफबीआई के निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति को लेकर चर्चा के सिलसिले में व्हाइट हाउस गई थीं, एबीसी न्यूज से कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। उन्होंने केवल इतना कहा कि वह एक्जिक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में किसी अन्य कारण से गई थीं।

Tags:    

Similar News