अगस्ता वेस्टलैंड केस में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली बेल
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उनके भाई तथा अन्य की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 12:42 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उनके भाई तथा अन्य की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर कर ली।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मामले में सुनवाई करते हुए त्यागी और उनके भाई तथा अन्य को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय ने दायर किया है।
अदालत ने 24 जुलाई को पूर्व वायुसेना प्रमुख और अन्य को अदालत में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था।