पूर्व आप विधायक कपिल मिश्रा भाजपा में शामिल
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 13:13 GMT
नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।
मिश्रा ने यहां एक कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी नेता विजय गोयल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
करावल नगर से विधायक निर्वाचित श्री मिश्रा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गत दो अगस्त को दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दिया था। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट मांगने का आरोप है। श्री मिश्रा को अयोग्य ठहराये जाने के बाद करावल नगर सीट अभी रिक्त है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आठ अगस्त को ही आप के दो और विधायकों अनिल बाजपेयी और देविन्दर सेहरावत को भी अयोग्य करार दिया था।