शौर्योत्सव में विदेशी विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक महोत्सव में बैडमिंटन फाइनल में राम शरण दास हास्टल ने तुलसीदास हास्टल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया;

Update: 2018-02-07 14:36 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक महोत्सव में बैडमिंटन फाइनल में राम शरण दास हास्टल ने तुलसीदास हास्टल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया, तुलसीदास हास्टल ने द्वितीय व रहीम दास हास्टल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रामशरण दास हास्टल की ओर से राज शेखर व सिद्धार्थ ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया, सिद्धार्थ गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। सिद्धार्थ के तूफानी प्रदर्शन से रामशरण दास की धमाकेदार जीत हासिल की। उधर महिला वर्ग में विदेशी छात्रावास ने महामाया हास्टल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महामाया हास्टल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विदेशी खिलाड़ियों ने पूरे टूनामेंट में शानदार खेल खेलते हुए बिना कोई मैच हारे खिताब अपने नाम किया। लीग मैच में 3-0 से जीत हासिल की साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल जीता। त्रान थी दिउ हुंग को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। वार्षिक महोत्सव का समापन 9 और 10 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। 


 

Tags:    

Similar News