विदेश सचिव जयशंकर सुरक्षा मामलों पर चर्चा के लिए म्यांमार पहुंचे

विदेश सचिव एस.जयशंकर रोहिंग्या संकट के बीच सुरक्षा सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को म्यांमार पहुंच गए।;

Update: 2017-12-20 11:43 GMT

नई दिल्ली। विदेश सचिव एस.जयशंकर रोहिंग्या संकट के बीच सुरक्षा सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को म्यांमार पहुंच गए। वह इस दौरान म्यांमार के सुरक्षाबलों के कमांडर इन चीफ मिन आंग हलेंग के साथ बैठक करेंगे।

म्यांमार में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि वह हलेंग के साथ मुलाकात के बाद स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से भी मुलाकात करेंगे।

म्यांमार में हिंसा की वजह से 650,000 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों के पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग खड़े हो जाने के बाद जयशंकर का म्यांमार दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार में नागरिकता नहीं दी गई है और इन्हें बांग्लादेश में शरणार्थी का दर्जा दिया गया है। 

Tags:    

Similar News