विकास के लिए भाजपा को दुबारा लाये : मेघवाल

जनता का आह्वान किया कि सत्ता पलटने की परंपरा से हटकर विकास के लिए राजस्थान में दुबारा भाजपा को लाये;

Update: 2018-10-09 18:43 GMT

सीकर। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने जनता का आह्वान किया कि सत्ता पलटने की परंपरा से हटकर विकास के लिए राजस्थान में दुबारा भाजपा को लाये।

मेघवाल ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है लेकिन इस बार यह टूटनी चाहिए ताकि राजस्थान का सतत विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मोदी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता राजस्थान से है लिहाजा प्रदेश में भी भाजपा को जिताना जरुरी है।

कांग्रेस पर झूंठ की राजनीति का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूंठ बोलकर जनता को गुमराह करना चाहती है तथा सर्जिकल स्ट्राइक में भी कांग्रेस ने सेना का अपमान किया। 
उन्होंने दावा किया कि केन्द्रीय योजनाओं से दो करोड़ 70 लाख लोग लाभांवित हुये है।

Full View

Tags:    

Similar News