दिवाली खर्च मांगने वाली सीडी की जांच के लिए बनी टीम

जिले में एक आडियो सीडी जारी हुई है , जो भ्रष्टाचार के आरोपों की है;

Update: 2017-11-15 13:21 GMT

जांजगीर। जिले में एक आडियो सीडी जारी हुई है , जो भ्रष्टाचार के आरोपों की है। इस सीडी में रोजगार गारंटी योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ब्लॉक प्रोग्रामिंग अफसर से दीपावली खर्चा मांगा है। इसकी शिकायत कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। अब कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच के लिए टीम गठित की है। 

नवागढ़ ब्लॉक में मनरेगा के पीओ पद से हटाए गए शिकायतकर्ता दिनेश कुमार बघेल की मानें तो वह पहले बलौदा जनपद में पदस्थ था, तब से जिला पंचायत के मनरेगा के परियोजना अधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जाती थी। उनका कहना था कि जिन पंचायतों में मजदूरीमूलक कार्य नहीं हुए है, वहां लेन-देन करके कार्य स्वीकृत करें। इस संबंध में असमर्थता जताने पर धमकी दी जाती थी।

दिनेश  बघेल के मुताबिक इसी कारण उसे बलौदा से नवागढ़ स्थानांतरित कर दिया गया और यहां पर भी साल में एक बार दीपावली खर्च की मांग की गई। जून-जुलाई के महीने में दीपावली खर्चा देने कहा गया और साथ में यह बात भी कही गई कि ऊपर उच्चाधिकािरयों को देना पड़ता है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिला पंचायत पीओ की मांग के अनुरुप राशि उपलब्ध कराने पर असमर्थता जताने पर उसकी सेवावृद्धि रोक दी गई और एक माह का वेतन देकर उसे  17 अगस्त को पद से हटा दिया गया। 

शिकायतकर्ता ने जिला कार्यक्रम अधिकारी की यह बात मोबाइल में रिकार्ड कर ली थी और अपनी शिकायत के साथ बातचीत की सीडी प्रस्तुत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। बहरहाल सीडी की सच्चाई तो जांच के बाद स्पष्ट होगी, लेकिन आडियो क्लीप के साथ जो आरोप लगे है उससे जिला पंचायत के दामन पर दाग लग गया है। 
 

Tags:    

Similar News