केरल में फुटओवर ब्रिज गिरा, 3 महिलाअों की मौत
केरल के छावारा में केरल मिनरल्स एंड़ मेटल्स लिमिटेड संयंत्र (केएमएमएल) के निकट आज एक फुटअोवर ब्रिज टूटने से कम से कम तीन महिलााओं की मौत हाे गई और 50 अन्य लोगों को चोटें आई हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-31 00:27 GMT
काेल्लाम। केरल के छावारा में केरल मिनरल्स एंड़ मेटल्स लिमिटेड संयंत्र (केएमएमएल) के निकट आज एक फुटअोवर ब्रिज टूटने से कम से कम तीन महिलााओं की मौत हाे गई और 50 अन्य लोगों को चोटें आई हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत महिलाआें की पहचान श्यामला देवी(56), अंजालीना(49) और अनाम्मा (47) के तौर पर की गई है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकतर संयंत्र के कर्मचारी हैं। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना दिन में 11 बजे हुई और उस समय इस पर 70 से अधिक लोग थे। इस ब्रिज को 14 वर्ष पहले केएमएमएल ने बनाया था। माना जा रहा है कि इतने लोगों के एक साथ आने से यह वजन बर्दाश्त नहीं कर पाया होगा।