फुटबॉल: एशिया दौरे के दौरान दक्षिण कोरिया से होगा कोस्टा रिका का सामना 

रूस में जारी फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली कोस्टा रिका फुटबाल टीम इस वर्ष सितंबर में एशिया दौरे के दौरान जापान के अलावा दक्षिण कोरिया से भी मैच खेलेगी;

Update: 2018-07-14 13:40 GMT

सेन जोस।  रूस में जारी फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली कोस्टा रिका फुटबाल टीम इस वर्ष सितंबर में एशिया दौरे के दौरान जापान के अलावा दक्षिण कोरिया से भी मैच खेलेगी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोस्टा रिका फुटबाल फेडरेशन ने कहा कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की तारीफ और स्थान की अभी पुष्टि नहीं की गई है। 

कोस्टा रिका एशिया दौरे पर अपना पहला मैच 11 सितंबर को जापान के खिलाफ पेनासोनिक स्टेडियम सुइटा में खेलेगा। फेडरेशन ने कहा कि कोस्टा रिका दक्षिण कोरिया के खिलाफ सात सितंबर को होने वाले मैच से चार दिन पहले पहुंचेगा। 

कोस्टा रिका और दक्षिण कोरिया ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमें तीन-तीन मैच जीतने में सफल रही है जबकि एक ड्रॉ रहा है। 
 

Tags:    

Similar News