फुटबॉल स्टेडियम का बैरियर गिरने से 29 लोग घायल
उत्तरी फ्रांस के एमियंस शहर में एक फुटबॉल स्टेडियम का बैरियर गिरने से कम से कम 29 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 13:44 GMT
पेरिस। उत्तरी फ्रांस के एमियंस शहर में एक फुटबॉल स्टेडियम का बैरियर गिरने से कम से कम 29 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात उस समय घटी जब फ्रेंच लीग एक में एमियंस और लिल्ले के बीच मुकाबला चल रहा था। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान स्टेडियम में बैरियर गिरने से लिल्ले के दर्जनों समर्थक एक-दूसरे पर गिरने लगे।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायलों की कुल संख्या अभी निर्धारित नहीं की गई है लेकिन स्थानीय अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों की संख्या 29 बतायी गयी है जिसमें पांच गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद मैच को स्थगित कर स्टेडियम खाली करा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरु कर दी है।