चेक गणराज्य में फुटबॉल सीजन मई के अंत में शुरू होगा

चेक गणराज्य में फुटबाल मैच इस महीने के आखिरी में फिर से शुरू होंगे;

Update: 2020-05-13 11:34 GMT

पराग्वे । चेक गणराज्य में फुटबाल मैच इस महीने के आखिरी में फिर से शुरू होंगे। कोविड-19 महामारी के कारण देश में दो महीने से भी अधिक समय से फुटबाल गतिविधियां बंद थी। लीग फुटबाल संघ (एलएफए) ने इसकी घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीमों ने लीग को 30 जून से आगे बढ़ाने के पक्ष में अपने अपने मत दिए थे।

स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, चेक फस्र्ट लीग के 23वें राउंड में पहला मुकाबला 23 मई को तेपलिस और लिबेरेक के बीच खेला जाएगा।

दूसरी लीग 25 मई के बाद शुरू होगी और इसके प्लेआफ मुकाबले जुलाई में खेले जाएंगे।

संघ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News