फुटबॉल :  रिवर प्लेट ने गुआरनी को 2-0 से मात दे दी

 अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रिवर प्लेट ने दोनों हाफ में एक-एक गोल कर कोपा लिबेर्टाडोरेस के अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मैच में पराग्वे के क्लब गुआरनी को 2-0 से मात दे दी;

Update: 2017-07-05 17:54 GMT

रियो डी जनेरियो  । अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रिवर प्लेट ने दोनों हाफ में एक-एक गोल कर कोपा लिबेर्टाडोरेस के अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मैच में पराग्वे के क्लब गुआरनी को 2-0 से मात दे दी। डेफेंसोरेस डेल चाको स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच में नाचो स्कोक्को ने फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद मार्सेलो लारोंडो के हेडर द्वारा किए गए गोल की बदौलत रिवर प्लेट ने दो गोल की बढ़त ले ली।

इस चरण का रिटर्न मैच ब्यूनस आयर्स में आठ अगस्त को रिवर प्लेट मोनूमेंटल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट को जीतने वाला क्लब फीफा क्लब विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा, जो इसी साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होगा।

Tags:    

Similar News