फुटबॉल : लीसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकॉर्ड 9-0 से हराया

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिसेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मैच में साउथम्पटन को 9-0 से करारी शिकस्त दी;

Update: 2019-10-26 17:11 GMT

साउथम्पटन (इंग्लैंड)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिसेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मैच में साउथम्पटन को 9-0 से करारी शिकस्त दी। इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही लिसेस्टर ने ईपीएल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मैनचेस्टर युनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को खेले गए इस मैच में लिसेस्टर के लिए वार्डी और एयोज पेरोज ने हैट्रिक लगाई। उनके अलावा बेन चिलवेल, यौरी तिएलमेंस और जेम्स मेडिसन ने एक-एक गोल किए।

लिसेस्टर सिटी की 131 साल के लीग के इतिहास में उसकी अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है।

मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स की लिसेस्टर सिटी इस रिकॉर्ड जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News