फुटबॉल प्रतियोगिता 29 से

जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में खेल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देवनगर में 29 अगस्त से किया गया है जिसका फाइनल मैच 14 सितंबर  को खेला जायेगा;

Update: 2017-08-27 14:16 GMT

सूरजपुर। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में खेल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देवनगर में 29 अगस्त से किया गया है जिसका फाइनल मैच 14 सितंबर  को खेला जायेगा। इस अवसर पर जिले के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में शो मैच बालिकाओ के द्वारा खेला जायेगा।

 फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये आयोजन की जानकारी दी उन्होने बताया कि जिले में खेल को बढ़ावा देने वे सदैव तत्पर है। जिले के अधिकतर लोगो की पसंदीदा खेल फुटबॉल है इसके आयोजन से खेल प्रतिभाओं में निखार लाने जिला फुटबॉल संघ प्रयासरत है। 29 अगस्त से देवनगर में जिला स्तरीय  नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता मे 18 टीमे हिस्सा लेगी ,रोजाना एक मैच खेला जायेगा।  श्री अग्रवाल नेे बताया कि 29 अगस्त को खेल दिवस है इस अवसर पर फुटबॉल संघ खेल को बढ़ावा देने के उददेश्य से जिले के खेल प्रतिभाओ को सम्मानित करेगा जिसमे विभिन्न खेलो में जिेले से राष्टीऊय स्तर पर प्रतिनिधित्व किये खिलाड़ी शामिल होगे।

प्रतियोगिता का सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें जिसमें संचालन समिति का अध्यक्ष ग्राम पंचायत देवनगर के सरपंच शिव बचन सिंह को बनाया गया वही उपाध्यक्ष राजेश सिंह और कौशल सिंह को बनाया गया, सचिव रामकरण साहु, मोहम्मद इसरायल व कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता बनाए गए हैं। इस संचालन समिति में सदस्य के रूप में उदित प्रताप सिंह, सागर सिंह,नागेश तिवारी, विनोद जायसवाल, अनुज शर्मा, विकास गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, अशोक यादव, राजेश साहू, नारायण सिंह, दीपक मुंगेली, जी पी पांडे, सैयद रजा, जोखू सिंह, जितेंद्र एक्का, विजय मिश्रा, जय प्रकाश गुप्ता, रामशिरोमणि साहू, नंद केश्वर साहू,फूलचंद गुप्ता, पप्पू राजवाड़े, राकेश साहू, विजय राजवाड़े, जयप्रकाश वाई के पांडे, हरी राजवाड़े शामिल है।  इस अवसर पर फुटबॉल संघ के जिला उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता,मुरली मनोहर सोनी प्रमुख रूप से शामिल थे। 
 

Tags:    

Similar News