फुटबाल : ब्रेमेन, डार्मस्टेड जर्मन लीग में जीत हासिल की, अगले दौर में प्रवेेश
जर्मन फुटबाल क्लब ब्रेमेन और डार्मस्टेड ने देश के शीर्ष लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में रविवार रात खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की;
बर्लिन| जर्मन फुटबाल क्लब ब्रेमेन और डार्मस्टेड ने देश के शीर्ष लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में रविवार रात खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रेमेन ने हैम्बर्ग को 2-1 से हराया, जबकि डार्मस्टेड ने शाल्के को इसली स्कोर 2-1 से ही मात दी।
डार्मस्टेड के लिए पहला गोल 11वें मिनट में मारियो वरानसिक ने किया, जिसकी बदौलत मध्यांतर तक डार्मस्टेड 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। 75वें मिनट में कोक ने शाल्के के लिए गोल दागकर खाता खोला, लेकिन इसके जवाब में डार्मस्टेड के लिए जेरोम गोंडोर्फ ने गोल किया और जीत हासिल की। यह गोल इंजुरी टाइम में किया गया।
जर्मन लीग में रविवार रात को ही खेले गए दूसरे मैच में हैम्बर्ग ने पहला गोल दागकर बढ़त हासिल की। हालांकि, इस मैच में यह क्लब का एकमात्र गोल रहा।
हैम्बर्ग क्लब के लिए यह गोल छठे मिनट में मीकल ग्रेगोरिट्ज ने किया। मीकल के इस गोल के जवाब में ब्रेमेन के लिए 41वें मिनट में मैक्स क्रूसे ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
दूसरे हाफ में अपने खेल में तेजी लाते हुए ब्रेमेन ने दूसरा गोल दागा और दमदार डिफेंस के दम पर इस मैच में जीत हासिल की। ब्रेमेन के लिए दूसरा गोल 75वें मिनट में फ्लोरियान केंज ने किया।