सिलयारी स्टेशन पर यात्रियों को फुट ओवरब्रिज की सौगात

सांसद  रमेश बैस ने  सिलयारी रेलवे स्टेशन पर विस्तारित पैदल पुल का लोकार्पण किया गया;

Update: 2018-10-06 16:53 GMT

भाटापारा। सांसद  रमेश बैस ने  सिलयारी रेलवे स्टेशन पर विस्तारित पैदल पुल का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक देवजी भाई पटेल, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, वरिष्ठ अभियंता लाईन संजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं सिलयारी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 यह फुट ओवर ब्रिज बनने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने जाने में सहूलियत होगी ।

पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म ऊपर आवागमन के लिए रेलवे लाइन पार करते हुए आना होता था, कई बार रेलवे लाइन पर गुड्स ट्रेन खड़े होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा रायपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सिलयारी स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों ने उक्त समस्या से अवगत कराया था।

यह फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 को जोड़ते हुए बनाया गया है इसमें 23 मीटर लम्बा एवं ढाई मीटर चौड़ा है। लगभग 70 लाख रुपए लागत से बना यह ब्रिज यात्रियों की संरक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा। सांसद रमेश बैस ने इस अवसर पर प्लेटफार्म में विरक्षारोपन भी किया।

Full View

Tags:    

Similar News