रतलाम रेल मंडल में फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में कोरोना वायरस के दृष्टिगत कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।;

Update: 2020-07-03 13:52 GMT

उज्जैन ।  पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में कोरोना वायरस के दृष्टिगत कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।

रेल मंडल प्रवक्ता के अनुसार कारोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कार्यालय में आने वाले सभी कर्मचारियों का नियमित रुप से थर्मल स्कैन, मास्क् एवं सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का उपयोग किया जा रहा है। यांत्रिक विभाग द्वारा एक अभिनव प्रयोग करते हुए हैंड्स फ्री फुट ऑपरेडेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही कर्मचारी खुद अपना थर्मल स्कैन कर सकते हैं जिसकी रीडिंग सामने लगे

मानीटर में दिखाई देता है। इस प्रकार के लगभग 10 थर्मल स्कैनर का निर्माण किया गया है, जिसे मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News