राज्य में 90 प्रतिशत आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गयी: ममता

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1959 के खाद्य आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुए आज कहा कि पिछले सात वर्षों में राज्य में 90 प्रतिशत आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है;

Update: 2018-08-31 16:56 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1959 के खाद्य आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुए आज कहा कि पिछले सात वर्षों में राज्य में 90 प्रतिशत आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है और ‘ खाद्य साथी ’ राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमाें में से एक है।

बनर्जी ने ट्वीट किया , “ हम 1959 के खाद्य आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हैं। हमने पश्चिम बंगाल में 90 प्रतिशत आबादी (8.59 करोड़ ) को खाद्य साथी योजना के तहत खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है। इसके लिए हितग्राहियों को दो रूपये प्रतिकिलो अथवा बाजार मूल्य से आधे दर पर अनाज मुहैया कराया जाता है। ''

Remembering the martyrs of 1959 Khadya Andolan. In Bangla, we provide food security to 90% (8.59 crore) of the State's people, through the Khadya Sathi scheme pic.twitter.com/gaQNVXEEgV

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 31, 2018


 

उन्होंने कहा कि जंगलमहल, पहाड़ी इलाकों और आलिया तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ ही सिंगूर के उन किसानों को, जिनकी भूमि गैरकानूनी रूप से अधिग्रहित कर ली गयी है , विशेष सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

Full View

Tags:    

Similar News