फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पिज़्ज़ा हट डोमिनोज पर मारा छापा

फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज से चटनी के दो नमूने लिए;

Update: 2022-11-23 21:18 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलन्दशहर। पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम की छापेमारी। फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज से लिए चटनी के दो नमूने।
शिकायत के आधार पर की गई पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज में सैंपलिंग की कार्यवाही।

डीएम रोड स्थित पिज़्ज़ा हट और डोमिनोज पर चीफ फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर की अगवाई में की गई कार्रवाई।

Full View

Tags:    

Similar News